बलरामपुर, जनवरी 10 -- शुक्रवार को हुए हादसे की खबर मिलते ही परसा पलईडीह गांव में मातम छा गया। मृतक गुड्डू मिश्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों का कहना है कि गुड्डू परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। उनके अचानक चले जाने से पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के सामने रोजी-रोटी और भविष्य की बड़ी चिंता खड़ी हो गई है। परिजनों की आंखों में आंसू और शब्दों में असहायता साफ झलक रही थी। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन इस अपूरणीय क्षति की भरपाई संभव नहीं है। ग्राम प्रधान दीनानाथ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवारीजनों को ढांढस बंधाया जा रहा है। वहीं दूसरे घायल के समुचित इलाज को लेकर प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई है। ग्राम प्...