मऊ, दिसम्बर 30 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना रानीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल और नकदी छिनैती की घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है। थानाध्यक्ष रानीपुर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एकडंगा जाने वाले लिंक मार्ग पर नहर के किनारे से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शैलेन्द्र राजभर निवासी एकडंगा बताया। कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 28 दिसंबर की शाम को अपने एक साथी के साथ मिलकर एकडंगा चट्टी पर एक टेलर चालक से मारपीट कर मोबाइल व नकदी छीन ली थी। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे छिनैती की मोबाइल बरामद किया है। छीनी गई नकदी उसके साथी के पास होना बताया गया है, जिसकी तलाश की ...