मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छिनतई के तीन मोबाइल के साथ चार युवकों को पकड़ा गया। नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार रात चंदवारा लकड़ीढाई और बनारस बैंक चौक इलाके में छापेमारी कर चारों को दबोचा। इसमें तीन युवकों को नाम-पते के सत्यापन के बाद पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। वहीं, चोरी के मामले में संलिप्तता मिलने पर एक शातिर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पहले मामले में पीटीसी ब्रजेश कुमार के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें बताया गया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी कि मोतीझील में एक शातिर बाइक से मोबाइल छीनकर भाग रहा है। वहां पहुंचने पर हो हल्ला हो रहा था। एक शातिर अपनी बाइक छोड़कर भाग रहा था। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि वह मोबाइल छीनकर भागा है। रोड जाम होने ...