कुशीनगर, सितम्बर 16 -- कुशीनगर। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड छितौनी में सोमवार को समिति परिसर में 10 दिवसीय किसान समिति स्तरीय मेले का शुभारम्भ समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि समीर सिंह ने संचालक मंडल के साथ फीता काटकर किया। मेले में पहुंचे किसानों ने गन्ना परिषद के पर्यवक्षकों से अपने कोड की जानकारी ली। चेयरमैन प्रतिनिधि समीर सिंह ने कहा कि आगामी दस दिन तक किसान समिति परिसर में आयोजित होगा। किसान पहुंचकर अपने कोड, पड़ताल, खाता नंबर, सीएलए, आधार नंबर, मोड आदि से जुड़़ी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। इस दौरान डायरेक्टर सुजीत चौरसिया, तुफानी कुशवाहा, मनोज कुमार कुशवाहा, इन्द्रजीत, नरेश चौधरी, राजकुमार, शर्मा कुशवाहा आदि किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...