बगहा, जून 1 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। धनहा थाना क्षेत्र के छितौना टोला गांव में एक महिला का गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के परिजनों द्वारा हत्या कर शव गायब कर देने की बात कही जा रही हैं। परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं। घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही हैं। अभी तक महिला का सुराग नहीं मिल सका है। पति विदेश में काम करता हैं। गायब महिला के भाई तथा धवहीयां गांव निवासी संदीप कुशवाहा ने सात साल पहले उसकी शादी हुयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...