आगरा, जुलाई 7 -- छावनी क्षेत्र की नई बस्ती स्थित जर्जर पानी की टंकी जल्द ढहाई जाएगी। बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद छावनी परिषद ने एस्टीमेट तैयार कर लिया है। टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। इस दौरान क्षेत्र में बूस्टर सिस्टम से जलापूर्ति की जाएगी। छावनी क्षेत्र में तीन पानी की टंकियां जर्जर और गिरासू अवस्था में हैं। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों के साथ छावनी विधायक तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन टंकियों को न तो ढहाया गया है न ही इन्हें उपयोग में लाने पर पाबंदी लगाई गई है। सीईओ दीपक मोहन ने हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा था। जल्द इन्हें ढहाने पर जोर दिया। जिस पर सभी ने सहमति जताई। अब नई बस्ती की टंकी को ढहाने का एस्टीमेट तैयार किया गया है। टेंडर निकालने की तैयारी है। करीब 16 ला...