मेरठ, सितम्बर 11 -- मेरठ। सेना ने छावनी क्षेत्र को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में पुलिस-प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है। साथ ही छावनी क्षेत्र में ड्रोन को प्रतिबंधित करने के प्रावधान पर सख्ती करने को कहा है। सेना ने यह भी कहा है कि माल और छावनी क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाए। हादसों को रोका जाए। बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश सब एरिया मुख्यालय में मिलिट्री-सिविल समन्वय की बैठक में हुई। बैठक में सेना और नागरिक प्रशासन के बीच आपसी समन्वय बनाने पर विशेष जोर दिया। पश्चिमी यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा की पहल पर हुई बैठक में मेरठ छावनी की सुरक्षा और यातायात के मुद्दों पर विचार हुआ। सेना की ओर से कार्यवाहक स्टेशन कमांडर समित वर्मा ने छावनी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखा...