मेरठ, जून 14 -- छावनी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सेना और पुलिस-प्रशासन मिलकर मजबूत करेंगे। वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग से व्यवस्था होगी। कांवड़ यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए पुलिस की ओर से अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी, ताकि कांवड़िये सीधे औघड़नाथ मंदिर की ओर जा सकें। शनिवार को पश्चिम यूपी सब एरिया में जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा की अध्यक्षता में सेना, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष समन्वय बैठक हुई। इस तरह की समन्वय बैठक आगे भी जारी रहेंगी। बैठक में अपर आयुक्त गरिमा सिंह, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह आदि शामिल रहे। पिछले दिनों छावनी क्षेत्र में हत्या और आपराधिक घटनाओं को लेकर बैठक में चिंता जताई गई। पुलिस की ओर से भरोसा दिया गया कि बेहतर तालमेल के साथ छावनी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को मजबूत...