रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में बुधवार को दो लीग मैच खेले गए। इसमें छावनी अकादमी और कर्मा अकादमी ने अपने मैच जीते। पहला मैच एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर डीपीएस क्रिकेट अकादमी और छावनी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। छावनी क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाएं। इसमें अर्शील ने शानदार 160 और अनमोल शर्मा ने 115 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस क्रिकेट अकादमी की टीम 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच छावनी क्रिकेट अकादमी ने 85 रनों से जीत कर दो अंक प्राप्त किए। वहीं दूसरा मैच बागवाला क्रिकेट ग्राउंड पर डेन अकादमी और कर्मा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। डेन अकादमी ने पहले...