ललितपुर, दिसम्बर 21 -- ललितपुर,संवाददाता। दिसम्बर माह का एक पखवारा बीतते ही सर्दी की मार लगातार जारी है। रविवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त कोहरा और भीषण ठंड के कारण हर आम-ओ-खास ठिठुरता रहा। सुबह नींद खुलने के बाद भी रजाई से बाहर निकलने की लोग हिम्मत नहीं जुटा सके। सड़कों, बाजारों में आम दिनों की तरह भीड़भाड़ नजर नहीं आई। शनिवार के मुकाबले रविवार को सर्दी में पैनापन अधिक रहा। बीती रात्रि में सर्दी बढ़ते देख लोग भोजन करने के बाद अपने बिस्तरों में रजाई के भीतर दुबक गए थे। रविवार सुबह का नजारा प्रतिदिन से अधिक चौकाने वाला रहा। नींद से जागे लोगों ने टहलने के लिए जैसे ही घर का दरवाजा खोला, ठंडी हवा के थपेड़े ने उनको बाहरी वातावरण की हकीकत का अहसास कराया। जिसके बाद लोगों ने अपना इरादा बदला और घर के भीतर फिर से रजाई में दुबककर पारा गिरने का...