औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- ओबरा थाना क्षेत्र के पटाका गली में पुलिस ने छापेमारी कर 180 एमएल की 628 बोतल अवैध शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटाका गली में बिक्री के लिए शराब लाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान सड़क किनारे छुपाकर रखी गई शराब बरामद की गई। बरामद शराब में माल्टा कंपनी की शराब शामिल है। सभी बोतलों को जब्त कर थाने लाया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...