बगहा, जून 6 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर में प्लास्टिक बेचने वाले खुदरा एवं थोक विक्रेताओं की दुकान में छापेमारी की गई। नगर प्रशासन की तरफ से की गई छापेमारी में 3 क्विंटल 87 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप रहा। कई विक्रेता अपनी दुकान का शटर गिराकर भागते नजर आए। छापेमार दल का नेतृत्व नगर स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह कर रहे थे। इसमें टाऊन प्लानर मो वसीम आदि शामिल रहे। स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश पर यह छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान कतिपय प्लास्टिक दुकानदारों से 17,500 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। टाऊन प्लानर ने बताया कि दुकानदारों को प्लास्टिक नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके बाद प्लास्टिक बेचते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सिंगल य...