सीवान, जून 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के माघर चौक पर शुक्रवार की शाम पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान वाहन जांच तथा शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में वाहन जांच के दौरान देर शाम एक कार व एक बाइक सवार पुलिस की चेकिंग को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। बाइक चालक अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गया। तलाशी में ब्लू रंग के स्विफ्ट कार के डिक्की से 180 एमएल का दस कार्टन शराब बरामद हुआ। हरेक कार्टन में 48 पीस शराब थी। इसकी कुल मात्रा 86.4 लीटर थी। वहीं काले रंग की पल्सर बाइक पर पॉलीथिन में दस - दस लीटर का दो बैग में 100 लीटर शराब कुल 186.4 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने कार, बाइक व शराब को जब्त कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने शराब के दो कारोबारियों माघर गांव के आशीष कुमार महतो...