मोतिहारी, जनवरी 17 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता । हरसिद्धि पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर विभिन्न मामलों के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ऋषभ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में घिवधार के अमीर मियां का पुत्र मोहमद जान मियां, भादा के राजकिशोर राम का पुत्र मंनोज कुमार, उनकी पत्नी रिंकू देवी, संजय राम पिता चंदू राम, जगापाकड के मुरारी शर्मा का पुत्र आकाश शर्मा व पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के बैठानिया गांव के रामाज्ञा महतो का पुत्र रामेश्वर महतो शामिल है। सभी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...