पटना, दिसम्बर 26 -- कृषि विभाग की ओर से कालाबाजारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पूर्वी चंपारण जिले के बनकटवा प्रखंड अंतर्गत रेगनिया एवं अगरवा ग्राम में छापेमारी की गई। इस दौरान रेगनिया स्थित आकाश फर्टिलाइजर्स के गोदाम से 81 बैग यूरिया तथा जावेद खाद भंडार के गोदाम से 370 बैग यूरिया जब्त की गई। पुरुषोत्तम यादव के आवास से 650 बैग, अरविंद के आवास से 80 बोरा और मदन के आवास से 25 बोरा यूरिया बरामद की गयी है। वहीं, भवानी खाद भंडार के गोदाम से 600 बोरा यूरिया के साथ 100 बोरा एसएसपी तथा 50 बोरा एमओपी भी जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...