मधेपुरा, नवम्बर 4 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान हथियारों का जखीरा के साथ भारी मात्रा में नगद रुपए बरामद किए गए हैं। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी भागने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीते रविवार को देर रात स्पेशल टास्क फोर्स और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के विषवाड़ी वार्ड 3 में ग्रामीण दिलीप दास के घर छापेमारी की गयी। इस दौरान चारों ओर से घेराबंदी कर उसके घर की गहन तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में घर के अंदर छिपा कर रखे गए 315 बोर का एक अत्याधुनिक राइफल, एक मास्केट, एक कट्टा, 8 एमएम बोर का 42 कारतूस, 12 बोर का 6 कारतूस के अलावा एक लाख 45 हजार 300 रुपए नगद बरामद किया गया। ...