खगडि़या, दिसम्बर 19 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने नगर पंचायत के खर्रा बासा एवं माली गांव में अलग-अलग छापामारी कर तीन सगे भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का पहचान खर्रा बासा गांव निवासी सीताराम मंडल के पुत्र लालबहादुर मंडल, ओम कुमार उर्फ ओम मंडल एवं मुकेश मंडल तथा माली गांव निवासी चरित्र यादव के पुत्र अजय यादव के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तीनों भाइयों पर कोर्ट कंपलेन के आधार पर एनबीडब्ल्यू, जबकि अजय यादव पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...