बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- छापेमारी में तीन शराबी और 13 लीटर शराब जब्त घाटकुसुम्भा, निज प्रतिनिधि बावघाट एवं कोरमा थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 13.5 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी है। बावघाट थाने की पुलिस ने घाटकुसुम्भा-कोयला मार्ग में दो शराबियों को दबोच है। गिरफ्तार शराबियों की पहचान कोयला गांव निवासी मधुसूदन महतो एवं घाटकुसुम्भा निवासी पवन महतो के रूप में हुई है। दोनों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया। दूसरी ओर, कोरमा थाने की पुलिस ने सुजावलपुर गांव में छापेमारी कर 13.5 लीटर देसी शराब बरामद की है। हालांकि, कारोबारी हरूहर नदी में नाव पर चढ़कर फरार हो गया। छापेमारी कर लौटते समय पुलिस ने सुजावलपुर-घाटकुसुम्भा सड़क पर गदबदीया गांव निवासी सतीश को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी ह...