जहानाबाद, जनवरी 16 -- कांडों में वांछित समेत आठ लोग गिरफ्तार, अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि व्यवस्था के मधेनजर व संगीन व सामान्य कांडों में फरार अभियुक्त एवं शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए जिले में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पिछले चौबीस घंटे के भीतर अलग-अलग क्षेत्र से आठ लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें दो लोग कांडों में वांछित बताए गए हैं। छह लोग शराब के मामले में पकड़े गए हैं। दो अपहृत लड़कियों की भी बरामदगी हुई है। इसके अलावे शहर के ठाकुरबाड़ी इलाके से चोरी की एक बाइक बरामद करने में भी पुलिस को सफलता हासिल हुई है। नगर थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि एक बाइक की बरामदगी हुई है, जो लावारिस हालत में थी। उसका सत्यापन किया जा रहा है। खबर के अनुसार कुछ दिनों पूर्व राजा बाजार के इलाके से गोविंद कुमार ...