सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इटवा ब्लॉक क्षेत्र में छापेमारी कर टेकुईंया चौराहे पर अवैध रूप से संचालित मिला मॉडल डेंटल सेंटर को सील कर दिया। वहीं टीम ने लाइफ केयर हॉस्पिटल व लखनऊ पाली क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर जवाब तलब किया है। वहीं एक पैथोलॉजी संचालक को हिदायत देकर शटर बंद कराया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि बिना पंजीकरण के शटर खुलने पर कार्रवाई होगी। नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) के नोडल अधिकारी डॉ. एमएम त्रिपाठी, नायब तहसीलदार बिंदेश कुमार व पटल सहायक महेंद्र कुमार ने इटवा ब्लॉक क्षेत्र के टेकुईंया चौराहे पर संचालित मॉडल डेंटर सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक युवक डेंटल सेंटर संचालित करते पाया गया। इससे सेंटर संचालित करने के संदर्भ में पंजीकरण दस्तावेज मांगा गया, लेकिन वह क...