मोतिहारी, जनवरी 20 -- बंजरिया,। बंजरिया पुलिस ने रविवार की शाम छापेमारी कर अलग अलग दुकान से देसी चुलाई और अंग्रेजी शराब बरामद किया है । शराब बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि शराब पीते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है । सभी आरोपियों की गिरफ्तारी झखिया बाजार से हुई है । 50 लीटर देशी चुलाई शराब और चार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी अजय कुमार (24)को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने मिट भुजा की दुकान में चुलाई और अंग्रेजी शराब बेच रहा था । वही दूसरे दुकान से 14 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है जिसमें 750 ml का एक अंग्रेजी शराब और 28 पीस बियर बरामद किया है। आरोपी भागने में सफल रहा है । वहीं खरवा पुल के पास शराब पीने के आरोप में थाना क्षेत्र के बंजरिया बाबू टोला का बासुदेव साह (55) और बलिराम महतो (56)को गिरफ्तार किया गया ह...