किशनगंज, मई 27 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। रविवार देर शाम दिघलबैंक थाना कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुराना हाट तुलसिया में एक घर से छापेमारी करते हुए 15 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी गृहस्वामी मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक थाना पुलिस ने दिलीप दास साकिन पुराना हाट तुलसिया के घर रविवार देर शाम छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में उक्त व्यक्ति के घर के पिछले हिस्से में बने झोपड़ी के नीचे मिट्टी में दबाकर रखा हुआ 375 मिलीलीटर का कुल 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस द्वारा विधिवत जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष साहबीर सिंह ने बताया कि शराब जब्ती को लेकर आरोपी दिलीप दास के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की ...