हाथरस, जनवरी 23 -- सिकंदराराऊ/हाथरस। खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली खाद्य पदार्थों की विक्री रोके के लिए प्रशासन और खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान जारी है। गुरुवार को उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ संजय कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के दो नमूनले लिए। टीम द्वारा दोनों नमूनों को लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। एसडीएम सिकंदराराऊ संजय कुमार के निर्देशन में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम द्वारा गुरुवार को छापामार कार्रवाई करते हुए कस्बा के रोशनगंज स्थित शौकत अली एंड संस से दालमोट नमकीन और कस्बा के ही मंडी गांधी गंज स्थित अली ऑइल मिल से सरसों के तेल का नमूना जांच हेतु लिया। टीम द्वारा दोनों ही नमूनों को जांच के लिए खाद्य...