मेरठ, सितम्बर 18 -- एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर पश्चिमांचल के 14 जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए चल रहे अभियान में 455 हाई लॉस फीडरों पर चेकिंग में 533208 परिसरों की जांच की गई। 8072 प्रकरणों में बिजली चोरी पकड़ी गई। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है और 16974.90 लाख रुपये की वसूली की गई है। साथ ही अवैध विद्युत उपयोग, लाइन-लास एवं अनाधिकृत कनेक्शन पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत अब तक 405867 यूनिट स्टोर्ड रीडिग पकड़ी गई। 2428 प्रकरण गलत टैरिफ के पाए गए हैं। एमडी ने उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत चोरी रोकने में विभाग का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 या विद्युत हेल्प लाईन नंबर 1912 पर तुरंत दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...