रुडकी, जनवरी 14 -- भगवानपुर, संवाददाता। बिजली चोरी की सूचना पर ऊर्जा निगम की टीम ने बुधवार को क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की। छापेमारी को देखते हुए लोगों में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान टीम ने 35 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए पुलिस में तहरीर दी है। टीम ने चोली शहाबुद्दीनपुर और मक्खनपुर समेत कई गांव में टीम ने छापेमारी की। टीम की कार्रवाई को देखते हुए ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान ग्रामीण एक-दूसरे को फोन के माध्यम से छापामार कार्रवाई की जानकारी देते भी दिखे। टीम की जानकारी मिलते ही कुछ लोगों ने घर की छतों पर पड़ी कटिया उतारकर फेंक दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...