कन्नौज, अक्टूबर 11 -- कन्नौज। राज्यकर सचल दल ने छापामारी के दौरान पकड़े कन्टेनर में बरामद हुई पांच सौ बोरी कटी सुपाड़ी की जांच पड़ताल के बाद सुपाड़ी मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है। कूट रचित प्रपत्रों को तैयार कर टैक्स चोरी के मामले में माल स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि विगत 26 सितम्बर की शाम मथुरा जिले के छाता में राज्यकर सचल दल ने छापामारी करते हुये एक कन्टेनर को पकड़ लिया और अगले दिन 27 सितम्बर को कन्नौज लाकर प्रपत्रों की गहनता से जांच पड़ताल के दौरान चालक ने बताया कि व दिल्ली से कटी सुपाड़ी लाद कर नागपुर जा रहा था। उसे माल की बिल व बिल्टी दी गई थी। जबकि ईवे बिल नहीं दिया गया था। कन्टेनर को पकड़े जाने पर तत्काल ईवे बिल बनाया गया। वहीं सुपाड़ी पर 18 फीसदी टैक्स बनता है। जबकि प्रस्तुत किये गये कुट रचित प्रपत्रों...