बिजनौर, जनवरी 14 -- शासन के निर्देश पर उच्च गुणवत्ता युक्त कीटनाशी रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कीटनाशी विक्रेताओं की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतियां ने छापामारी की। छापामारी के दौरान कीटनाशकों के 16 नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए। मंगलवार को उपकृषि निदेशक, जिला कृषि रक्षा अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी ने छापामार कार्रवाई की। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि वर्धमान ट्रेडर्स नहटौर, बद्री कृपा खाद भंडार अफजलगढ़ का लाइसेंस अनियमितताओं के कारण निरस्त किया गया। एग्री क्लीनिक बीज भंडार धामपुर, किसान बीज भंडार धामपुर, राणा एग्री जंक्शन नगीना, टिया बीज भंडार नगीना, भारतीय किसान सेवा केंद्र के बीच भंडार नगीना, श्री मोहन पेस्टिसाइड नगीना को कारण बताओं नोटिस दिया गया एवं गोयल ट्रेडर्स बिजनौर,भारत एग्रीकल्चर...