पलामू, दिसम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगरनिगम प्रशासन ने मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक थैला प्रयोग कर रहे दुकानों में छापामारी की। छापामारी में करीब 15 किलोग्राम प्लास्टिक थैला जब्त किया गया। लगातार चेतावनी के बाद भी प्रयोग करने के कारण कुछ दुकानों से जुर्माना वसूल किया गया। कुल सात दुकानदारों से 3800 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई। नगर प्रबंधक अनुराग गुप्ता ने बताया कि नियमित रूटीन छापामारी के तहत यह कारवाई की गई है। बार बार चेतावनी के बाद निर्देश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया है। छापेमारी टीम में शाहिद हसन, दिलीप कुमार, राजस्व निरीक्षक विकास कुमार, निशांत कुमार, जमादार बिशुन राम , संजय एवं अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...