सिद्धार्थ, जून 6 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस चौकी खुनुवा बाजार के खुनुवा गांव से बुधवार देर रात गए एसडीम, सीओ, तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक की टीम ने छापामारी कर घर में छिपा कर अवैध रूप से पचास बोरियों में रखे चावल व 20 बोरी यूरिया खाद को बरामद कर जब्त किया है। जब्त खाद्यान्न व खाद को थाना शोहरतगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम राहुल सिंह, सीओ सुजीत राय, तहसीलदार अजय कुमार, विपणन अधिकारी सतीश चंद्रा और पुलिस चौकी इंचार्ज सुधीर त्रिपाठी की टीम ने खुनुवा बाजार गांव में सायरा और टीजू गिरी नामक महिला के घर में अवैध रूप से डम्प कर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के 50 बोरों में रखा चावल और 20 बोरी यूरिया बरामद की है। पूछताछ में खाद्यान्न व खाद के बारे में कोई वैध कागजात नहीं मिला। खाद्यान्न व खाद को जब्त करते हुए खाद्यान्न व खाद क...