रांची, दिसम्बर 30 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम छापर स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के ग्राम हफुआ निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी के पुत्र 17 वर्षीय इबरार अंसारी उर्फ पीयूष के रूप में की गई। बताया जाता है कि जहां युवक का शव मिला, वह स्थान शनिचर बाजार से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का आवेदन दिया है। बुढ़मू थाना के एसआई प्रभास कुमार रामानी सशस्त्र बल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। क...