चित्रकूट, दिसम्बर 30 -- चित्रकूट। संवाददाता कोषागार घोटाले की छानबीन कर रही पुलिस एसआईटी ने नामजद पेंशनरों की मूल पत्रावलियों को करीब एक माह तक खंगालने के बाद वापस कर दी हैं। माना जा रहा है कि एसआईटी पत्रावलियों में उपलब्ध दस्तावेजों की पूरी कर चुकी है। अनियमित भुगतान संबंधी तथ्यों को एसआईटी ने साक्ष्य के तौर पर संकलित है। अब एसआईटी जल्द ही अनियमित भुगतान में भूमिका निभाने वाले चिन्हित विभागीय लोगों के साथ ही कुछ दलालों व पेंशनरों की गिरफ्तारी कर सकती है। सात साल के भीतर 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख के गबन की जांच पुलिस एसआईटी कर रही है। इस गबन में अब तक नामजद 24 पेंशनर, दो कोषागार कर्मी व छह दलाल जेल भेजे जा चुके है। पिछले करीब दो माह से गबन में शामिल किसी अन्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसआईटी इधर दस्तावेजों ...