बागपत, सितम्बर 8 -- बाघू गांव के रहने वाले एलएलबी के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के रिश्ते के दादा व फूफा को गिरफ्तार किया। दोनों घटना की साजिश में शामिल रहे हैं। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। ग्राम संतोषपुर के दूधिया विपिन उर्फ गोदू की गत 7 जुलाई की रात बागपत में मावा भट्ठी से घर लौटते समय रास्ते में गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने गत 12 जुलाई को आरोपी राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रामवीर उर्फ भूरा निवासी ग्राम बाघू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। रामवीर के छोटे भाई अंकुर नैन से भी पुलिस ने पूछताछ की थी, लेकिन उसे क्लीनचिट दे दी थी। एलएलबी का छात्र अंकुर गत सितंबर को बागपत न्यायालय से वापस घर लौट रहा था। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सिसाना गांव पास स्थित ईंट भट्ठे के सामने कार से पहले अंक...