वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 1 -- यूपी में गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में 11वीं के छात्र सुधीर हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी हिस्ट्रीशीटर पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य आरोपी विनय की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हिस्ट्रीशीटर ने ही पिस्टल उपलब्ध कराई थी और हत्या के बाद आरोपियों को कुशीनगर के बोदरवाल छोड़ने गया था। 26 दिसंबर को कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 11वीं के छात्र सुधीर उर्फ भोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दयानन्द उर्फ छोटू, ऋतिक रोशन उर्फ रोशन, उदय उर्फ किशन कुमार, दीपक तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, हत्याकांड में नामजद आरोपी विनय कुमार और असलहा उपलब्ध कराने वाला हिस्ट्रीशीटर पवन राजभर की तल...