गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। छात्र दीपक गुप्ता की मौत को लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। सोमवार की रात एसएसपी ने पिपराइच थानेदार को निलंबित कर दिया। साथ ही जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी, चौकी के दो सिपाही और थाने के चालक के अलावा गुलरिहा थाने के एक हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को मिलाकर नौ को लाइनहाजिर कर दिया है। पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी गांव में 15 सितंबर को दीपक गुप्ता की हत्या हो गई थी। इस मामले में पशु तस्करों को दबोचने के अभियान के साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो रही है। सोमवार की शाम एसएसपी गोरखपुर राजकरन नय्यर ने पहले जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी विनय सिंह, सिपाही श्याम नारायण और विजय कुमार सिंह समेत चार को लाइन हाजिर किया। फिर गुलरिहा थाने के हेडकांस्टेबल समेत पा...