मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीसीए के छात्र से मारपीट मामले में दो नाबालिग को पकड़ा गया है। सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर मझौलिया इलाके में स्थित घर से दोनों को दबोचा है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने मारपीट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मामले में फरार अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है। जानकारी हो कि एमपीएस साइंस कॉलेज परिसर में सोमवार दोपहर बीसीए के छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। हमलावरों ने बैट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया था। घटना के बाद खून से लतपथ छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करा...