मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी छात्र के साथ तीन दिन पूर्व पड़ोसी युवक ने मारपीट कर दी। पीड़ित परिजनों ने डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद के ग्रामीणों ने शनिवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि गत 18 सितंबर को गांव निवासी मनीराम का नाबालिग बेटा स्कूल से लौट रहा था। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसे बीच राह में रोककर गाली-गलौज की और विरोध करने पर छात्र के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी ने छात्र को फांसी लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन परिजनों द्वारा शोर मचाए जाने पर वह धमकी देते हुए फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ककरौली थाने में तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद डीएम से कार्रवाई की...