घाटशिला, जनवरी 20 -- घाटशिला, संवाददाता। मंगलवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) घाटशिला कॉलेज कमेटी की ओर से कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं, विशेषकर छात्र संघ चुनाव को अविलंब कराने की मांग को लेकर रीमा मुंडा एवं दुलाल हेम्ब्रम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के द्वारा प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र छात्र संघ चुनाव को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो छात्र समुदाय शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर घाटशिला कॉलेज कमेटी के दुलाल हेम्ब्रम ने कहा कि छात्र संघ चुनाव किसी भी शैक्षणिक संस्थान की लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है। लंबे समय से छात्र संघ ...