पलामू, दिसम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघर्ष मोर्चा ने एनपीयू में प्रतिकुलपति और शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर मेदिनीनगर में आए झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की को मांग पत्र सौंपा। बंधु तिर्की से मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि एनपीयू में काफी लंबे समय से प्रति कुलपति का पद रिक्त है। वहीं शिक्षकों की काफी कमी है। इस कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन पर भी असर पड़ रहा है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। शिक्षकों के नहीं रहने से कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण नहीं बन बन पा रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने विश्व विद्यालय में प्रति कुलपति एवं कॉलेज शिक्षकों के नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनिल राम, प्रेम कुमार, संजीत कुमार, दीपक कुमार,राम नरेश राम आदि उपस्थित थे। ...