मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में 24 दिसंबर को होने वाले अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में अभभिभावकों को ठंड से बचाव के बारे में बताया जाएगा। इस बारे में प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर ने सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ एसएसए को पत्र जारी किया है। संगोष्ठी 'हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा' थीम पर आयोजित की जा रही है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि इस संगोष्ठी में बच्चों के स्वास्थ्य पोषण और अनिमिया से बचाव के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोली सेवन करने पर भी चर्चा की जायेगी। ठंड में कैसे सेहत ठीक रखें, इस पर भी चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...