कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के छोटी पवैया निवासी सोहन लाल ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा मिथुन नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में पढ़ता है। रोज की तरह 13 जनवरी की सुबह आठ बजे वह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला। शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया। फोन बंद होने पर स्कूल जाकर पता किया गया तो मालूम चला कि मिथुन विद्यालय आया ही नहीं। इस पर अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। छात्र की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...