पूर्णिया, अगस्त 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक स्तर पर हो रही लगातार गड़बड़ियों को लेकर छात्र राजद ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रोफेसर मरगुब आलम को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पांच मुख्य समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। छात्र राजद ने ज्ञापन में पीजी फोर्थ सेमेस्टर के टीआर में गलती की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिक्र किया है कि टीआर में जून 2025 की जगह मई 2025 लिखा गया है जो गलत है। इसे तुरंत सुधारा नहीं गया तो दस्तावेज़ों के सत्यापन में दिक्कत होगी। वहीं पीजी फोर्थ सेमेस्टर में रिटोटलिंग के लिए भी छात्रों को पर्याप्त समय नहीं दिया गया है। संगठन ने ति...