गाजीपुर, जनवरी 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन में छात्र पुलिस अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं और युवाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराना है। उनके मन से पुलिस के प्रति भय को निकालकर मित्रवत संबंध स्थापित करना है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से छात्र की पुलिसिंग की बारीकियों को समझ सकते हैं और एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं । अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस विद्यार्थी अनुभवात्मक अधिगम के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की। कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्रातक स्तर के छात्र- छात्राओं को पुलिस थाने और अन्य पुलिस प्रतिष्ठानों में तीस दिवसीय अनुभवात्मक सिखलाई उद...