बागपत, सितम्बर 8 -- छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में पड़ोस की एक युवती ने अपने पालतू कुत्ते से छात्र पर हमला करा दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को अभी तक घटना की सूचना नहीं दी गई है। ग्राम शबगा निवासी अशोक त्यागी ने बताया कि उनका भतीजा नौ वर्षीय यश कक्षा तीन का छात्र है। रविवार की सुबह यश घर की छत पर घास काटकर दीवार के सहारे नीचे उतर रहा था। आरोप लगाया कि इसी दौरान पड़ोस की एक युवती ने यश का पैर खींचते हुए अपने पालतू कुत्ते से हमला करा दिया, जिससे यश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तुरंत ही उसे उपचार के लिए छपरौली सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद छात्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन छात्र यश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी ...