गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज में छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में गगहा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया। वहीं, दो बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया। जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ छात्र के चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि दो अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर हुई थी। सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र पर आरोपियों ने कॉलेज परिसर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। हमले में छात्र के पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आई थीं। उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।...