गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर। लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को छात्र पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने नवनियुक्त स्कूल कप्तान स्पृहा, संयुक्त सचिव वरुण सहित सभी पदाधिकारियों को बैज पहनाकर शपथ दिलाई। समारोह में विद्यालय प्रबंधक फादर डॉमनिक, प्रधानाचार्य फादर साबू और उपप्रधानाचार्य फादर अनीश उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह समारोह नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन की नींव है। पूर्व स्कूल कप्तान आराध्या ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...