गिरडीह, मई 28 -- गिरिडीह/गाण्डेय, हिटी। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् के 10 वीं का परिणाम घोषित होने के बाद एक छात्र ने परीक्षा परिणाम से नाखुश होकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। हालांकि पता चलते ही परिजन आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले आये। फिलवक्त छात्र का इलाज सदर अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चल रहा है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। छात्र के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं और हर बात से अपने को अनभिज्ञ बता रहे हैं। छात्र को लेकर चर्चा यह भी है कि जहर खाने के बाद उसने फांसी लगाने की कोशिश की है। आत्महत्या करने का प्रयास करनेवाला छात्र गाण्डेय थाना क्षेत्र के दासडीह निवासी रंधीर पांडेय का पुत्र 16 वर्षीय औनिक पांडेय है। जानकारी के अनुसार, औनिक प्लस टू उच्च विद्यालय गाण्डेय का छात्र है। इस साल औनिक ने...