कटिहार, अगस्त 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, कटिहार द्वारा जारी ई-शिक्षाकोष छात्र प्रविष्टि स्थिति (2025-26) के ताज़ा आंकड़े शिक्षा व्यवस्था की नई तस्वीर सामने ला रहे हैं। जिले के 16 प्रखंडों में कुल 5,75,267 बच्चों का नामांकन लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 25 अगस्त तक महज़ 5,61,639 बच्चों का ही नामांकन दर्ज हो पाया। यानी पिछले साल की तुलना में 13,628 बच्चों की कमी (2.37 फीसदी) दर्ज की गई है। सबसे खराब स्थिति शहरी कटिहार की सबसे चिंताजनक तस्वीर जिले के कटिहार शहरी प्रखंड की है, जहां नामांकन में 6.82 फीसदी (2631 बच्चों) की गिरावट सामने आई है। यह आंकड़ा बताता है कि शहर के अभिभावक सरकारी स्कूलों की बजाय निजी स्कूलों की ओर झुकाव दिखा रहे हैं। कटाव और बाढ़ प्रभावित प्रखंडों पर असर अमदाबाद (5.25 फीसदी कमी, 1918 बच्च...