कौशाम्बी, अगस्त 23 -- कड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सौरई बुजुर्ग में शुक्रवार को छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अजय साहू ने लगभग 350 छात्र-छात्राओं के लिए झूलों की व्यवस्था की। छात्रों ने करीब दो घंटे तक झूलों का आनंद लिया। प्रधानाध्यापक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ शारीरिक गतिविधियां भी जरूरी हैं। उन्होंने छात्रों को प्रतिदिन सुबह व्यायाम करने और खेलकूद में रुचि लेने की सलाह दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सऊद ने बताया कि जो बच्चे नित्य व्यायाम करते हैं और खेलकूद आदि में रुचि रखते हैं उनका शरीर व दिमाग स्वस्थ रहता है। ऐसे बच्चे हर काम पूरे लगन से करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...