सीवान, जनवरी 8 -- पचरुखी, एक संवाददाता। अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, बड़कागांव में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शिक्षा और विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। दर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान के विभिन्न मॉडल और परियोजना कार्यों का अतिथियों ने अवलोकन किया। छात्रों ने वॉटर प्यूरिफिकेशन, हृदय, फेफड़े, पाइथागोरस प्रमेय का दृश्य प्रमाण, पर्यावरण संरक्षण तथा वनों की उपयोगिता जैसे विषयों पर आकर्षक वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में दर्जनों । वरिष्ठ शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह ने क...