रिषिकेष, दिसम्बर 30 -- श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्यों की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक छटा बिखेरी। मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हिमालय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, स्कूल सोसाइटी सचिव हर्षवर्धन शर्मा, विद्यालय प्रबंधक वरुण शर्मा, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का इतिहास बहुत ही भव्य है और वह खुद इस विद्यालय के पुरातन छात्र रहे हैं। कहा कि शिक्षा के लिए किसी भी महंगे संसाधन की आवश्यकता नहीं है, केवल आपको ...